Multiple sclerosis symptoms :-
मस्तिक और रीढ की हड्डी की बहोत ज्यादा होनेवाली एक बिमारी है |
जिसमे हमारी नासों की परत जीसे myelin कहते है उसमे नुकसान होने के कारण हमारे शरीर के अन्ग और हमारे दिमाग के बीच के संचार {communication} मे समस्या होती है |
Multiple sclerosis के लक्षण अलग अलग व्यक्ति मे अलग अलग हो सकते है वो नसो की परत का कितनी हद तक नुकसान हुआ है उस पर निर्भर रहता है |
Multiple sclerosis के कुछ लक्षण :-
-एक या एक से अधिक अन्गो मे कमजोरी या कमजोरी जो आमतौर पर एक समय मे आपके शरीर के एक तरफ़ या पैर मे हो सकती है |
-गरदन को नीचे की और गुमने पर electric shock जैसा दर्द होना |
-कंपन ,अस्थिर चाल
-थोडा थोडा दिखना या फिर कुछ भी दिखाइ न देना आङ्खो{eye} को गुमाने पर दर्द महसुस होना|
चीजे दो दो दिखना,धुंधला दिखना |
-हकलापन
-थकान
-सिर का चकराना
-शरीर के कुछ हिस्सो मे दर्द या झन्झनाहट होना |
-मूत्र के निकाल मे ,खाने के पचने मे और sexual activity मे समस्या होना |
Multiple sclerosis symptoms in hindi |
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें